उड़ना चाहती हूँ
मै तेरे साथ उड़ना चाहती हूँ
कही दूर गगन मै जाना चाहती हूँ l
अब आजादी के कुछ पल तेरे
साथ गुजारना चाहती हूँ l
इस सुंदर उपवन को देखना चाहती हूँ l
कल कल बहते हुए झरने को देखना चाहती हूँ l
तितलियों को मस्ती से उड़ते हुए देखना चाहती हूँ l
पक्षियों को चेह चाहते हुए सुन्ना चाहती हूँ l
उनके साथ मैं भी उड़ना चाहती हूँ l
कही दूर गगन मैं जाना चाहती हूँ.l........
Sahil writer.......
Reena yadav
16-Jan-2024 02:21 PM
Nice
Reply
Renu
19-Apr-2022 11:33 AM
, superb
Reply